अडाणी पावर प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध करेंगे : बाबूलाल
झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज कहा है कि उनकी पार्टी अडाणी पावर प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध करेगी;
बोकारो। झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज कहा है कि उनकी पार्टी अडाणी पावर प्लांट के शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध करेगी।
श्री मरांडी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के नेतृत्व में गोड्डा में प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के विरोध में व्यापक जनआंदोलन चलाया जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद राज्य सरकार रैयतों की अनदेखी कर शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी कर रही है।
पार्टी की ओर से इसका विरोध जारी रहेगा।
झाविमो प्रमुख ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास का पूरा परिवार मनमानी पर उतर आया है,सरकार सिर्फ पैसे की उगाही में जुटी है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अन्य प्रमुख विपक्षी दलों के साथ महागठबंधन बनाकर सरकार के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन खड़ा करने की तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा यह घोषणा की गयी है कि अडाणी पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है और इस प्लांट के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है।
इस 1600 मेगावाट क्षमता वाले पावर प्लांट से बिजली बांग्लादेश को आपूर्ति की जाएगी।