बम धमाकों के दोषियों को मौत की सजा के निर्णय से कड़ा संदेश जायेगा-पायलट
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि जयपुर में श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषियों को मौत की सजा सुनाये जाने के निर्णय से कड़ा संदेश जायेगा;
जयपुर । राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि जयपुर में श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के दोषियों को मौत की सजा सुनाये जाने के निर्णय से कड़ा संदेश जायेगा कि आंतकवाद के माध्यम से देश में डर एवं दहशत का माहौल पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पायलट ने बम धमाकों के चार दोषियों को विशेष अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाये जाने पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि ग्यारह वर्ष पहले हुए जयपुर श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों के मामले में अदालत ने चार आरोपियों को दोषी करार देते हुए मौत की सज़ा सुनाई है। आंतकवाद के माध्यम से देश में डर एवं दहशत का माहौल पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा “इन बम धमाकों में कई मासूम जानें गई एवं कई पीड़ित आज भी इसका दंश झेल रहे हैं, जिसकी कोई भरपाई नहीं है। मैं आशा करता हूं कि इस निर्णय से कड़ा संदेश जाएगा| हमारे लिए देश की अखंडता एवं शांति सर्वोपरि है और इससे खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी।”
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि हमेशा जीत सत्य की ही होती है। उन्होंने कहा कि जयपुर बम धमाकों के चार आरोपियों को मृत्युदंड सच्चा न्याय है। आतंकवादी हमले कर निर्दोष लोगों की जान लेने वाले ऐसे आतंकिवादियों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि जो लोग समाज की शांति एवं सद्भाव को बिगाड़ने जैसा घिनौना काम करते हैं यह उन सभी के लिए एक सबक है। इस फैसले से भविष्य में ऐसी घटनाओं पर जरूर रोक लगेगी।
उल्लेखनीय है कि विशेष अदालत ने इस मामले में गत 18 दिसम्बर को चार आरोपियों को दोषी ठहराया जबकि एक आरोपी को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया था। इसके बाद अदालत ने शुक्रवार को दोषियों को मौत की सजा सुनाई। तेरह मई 2008 को जयपुर परकोटे में विभिन्न जगहों पर श्रृंखलाबद्ध आठ बम धमाके किये गये जिसमें सत्तर से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 185 लोग घायल हो गये थे।