एमसीडी में व्यापारी भाइयों के लिए सारे नियम आसान बनाएंगे, व्यापार करना आसान बनाएंगे : अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों के साथ संवाद किया;

Update: 2022-12-03 05:12 GMT

नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को व्यापारियों के साथ संवाद किया। इस दौरान व्यापारियों ने दिल्ली सरकार के कामों की जमकर तारीफ की और सुझाव देने के साथ एमसीडी से आ रही विभिन्न समस्याएं भी गिनाई।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों को सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा देते हुए कहा कि एमसीडी में व्यापारी भाइयों के लिए सारे नियम आसान बनाएंगे और व्यापार करना आसान बनाएंगे। हम एमसीडी से तीन-चार महीने में भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे और इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाएंगे।

लाइसेंस फीस खत्म या ऑनलाइन व डीसीलिंग की कोशिश करेंगे, बिल्डिंग बॉयलॉज को सरल बनाएंगे और सिंगल विंडो सिस्टम लाएंगे। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की पांच मार्केट्स का पुनर्विकास कर रहे थे, लेकिन भाजपा की एमसीडी एनओसी नहीं दिया। इन लोगों ने 15 सालों में एमसीडी में कोई काम नहीं किया। अमित शाह जी ने माना है कि हमने कोई काम नहीं किया, क्योंकि केजरीवाल ने हमको पैसे नहीं दिए। यह दुनिया का 8वां अजूबा है कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार पैसे मांग रही है।

केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों को पैसे देती है लेकिन दिल्ली सरकार को एक पैसा नहीं देती। मैंने तो कभी बहानेबाजी नहीं की है कि केंद्र सरकार पैसे नहीं देती। अगर मार्केट एसोसिएशन को सीमित मुद्दों पर पॉवर दे दी जाए, तो वो अपने स्तर पर साफ-सफाई आदि करवा सकेंगी। कोई भी सरकार अपनी पावर नहीं छोड़ना चाहती। हमारी अकेली सरकार है, जो कह रही है कि हम हाथ काटकर आपको दे देंगे, हम सिर्फ फैसिलिटेटर बनेंगे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के व्यापारियों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम का संचालन विधायक सौरभ भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर इस दौरान विधायक प्रीति तोमर और मदन लाल भी मौजूद रहे।

दिल्ली के ब्रिटानिया चौक में आयोजित संवाद कार्यक्रम के दौरान सीटीआई, लालपत नगर, कीर्ति नगर, नया बाजार, उद्योग नगर समेत कई एसोसिएशन की पदाधिकारियों ने सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता था कि एमसीडी से बहुत सारी समस्याएं हैं, लेकिन इतनी ज्यादा समस्याएं और इतना दर्दनाक माजरा है, यह कोई सोच भी नहीं सकता था। एमसीडी में इस बार बदलाव होने के बहुत सारे कारण है। जिसमें सबसे बड़ा कारण है कि पेड़ भी हर साल पत्ते बदल देता है। इनको एमसीडी में 15 साल हो गए। अगर नहीं बदलो, तो आदमी में अहंकार आ जाता है।

गुजरात में कई चीजों का काफी बूरा हाल है। बीजेपी के नेताओं से जब हम पूछते हैं कि क्यों नहीं किया? तो कहते हैं कि करने की जरूरत ही नहीं है, कहां जाएंगे? हमको ही वोट देंगे। अगर बदलाव न आए तो यह अहंकार हो जाता है कि कहां जनता जाएगी। हमको ही वोट देगी। इसी वजह से एक बार इस बार बदलाव लाया जाना चाहिए।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इतने सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ कि दिल्ली की सरकार औऱ एमसीडी की सरकार एक ही पार्टी की रही हो। हमेशा विपक्षी पार्टी की रही है।

एक बार इस बार एक ही पार्टी की सरकार बनाकर देखते हैं। कोई हर्ज नहीं है। इतने सारे मुद्दें हैं, जिसमें अगर अलग-अलग पार्टियों की सरकार होती है, तो सब एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं और जनता की समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकलता। पार्षद कहता है कि एमएलए ने काम नहीं किया और एमएलए कहता है कि पार्षद ने नहीं किया।

पूरा का पूरा सिस्टम भी इतना जटिल बना रखा है कि एक पतली नाली से कीचड़ जा रहा है वो एमसीडी का। जैसे ही पतली गली से कीचड़ बड़ी नाली में आता है वो दिल्ली सरकार का है। एक कहता है कि इसने साफ नहीं की तो दूसरा कहता है कि इसने साफ नहीं की। जनता के तो घरों में गंदा पानी और कीचड़ जा रहा है। ऐसे में जनता क्या करे।

Full View

Tags:    

Similar News