उमा भारती की घोषणाओं को पूरा करूंगा : गडकरी

नितिन गडकरी ने आज कहा कि वह नमामि गंगा से जुड़ी परियोजनाओं के लिए उमा भारती के मंत्रालय के साथ त्वरित बल का गठन कर पहले की गयी सभी घोषणाओं को निर्धारित समय में पूरा करेंगे;

Update: 2017-09-04 18:10 GMT

नयी दिल्ली।  जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि वह नमामि गंगा से जुड़ी परियोजनाओं के लिए उमा भारती के मंत्रालय के साथ त्वरित बल का गठन कर पहले की गयी सभी घोषणाओं को निर्धारित समय में पूरा करेंगे।

गडकरी ने राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा सत्यपाल सिंह के साथ मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि उनकी सरकार दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के साथ काम कर रही है और उन्हें विश्वास है कि गंगा को निर्मल करने का असंभव काम निर्धारित समय में पूरा कर दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में कल हुए फेरबदल में जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती को पेयजल तथा स्वच्छता मंत्रालय का काम सौंपा गया है जबकि सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी को जल संसाधन मंत्रालय में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।

उन्होंने कहा कि कम समय में योजनाओं को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है, विशेष रूप से उमा भारती ने निर्मल गंगा के लिए जो घोषणाएं की हैं ,उन्हें समय पर पूरा किया जाएगा।

निर्मल गंगा के साथ ही बाढ़ संरक्षण को भी महत्व दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के कई राज्यों में पानी की बहुत कमी है और यह बहुत गंभीर समस्या है। पानी नहीं होने के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं। यह चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि पानी देश की आत्मा है और इसके कारण आत्महत्याएं नहीं हों, वह इस दिशा में वर्षों से काम कर रहे हैं । उनका यह अनुभव इस मंत्रालय में उनके काम आएगा और वह नए ढंग से काम कर सकेंगे। इस मौके पर मौजूद सुश्री भारती ने कहा कि गंगा संरक्षण के लिए उन्होंने जो काम किया है ,वह आहुति थी और अब गडकरी इस काम की पूर्णाहुति करेंगे। 

Tags:    

Similar News