24 दिसम्बर को होगा जैन समाज का आस्था बचाओं आन्दोलन
राजस्थान का जैन समाज जयपुर के शिवदासपुरा में अपने धार्मिक स्थलों की जमीन हवाई अड्डे की खातिर अवाप्त किए जाने से बचाने के लिए 24 दिसम्बर को आस्था बचाओं आन्दोलन शुरू करेगा;
जयपुर। राजस्थान का जैन समाज जयपुर के शिवदासपुरा में अपने धार्मिक स्थलों की जमीन हवाई अड्डे की खातिर अवाप्त किए जाने से बचाने के लिए 24 दिसम्बर को आस्था बचाओं आन्दोलन शुरू करेगा।
अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा मानद मंत्री हेमंत सोगानी ने बताया सरकार कि शिवदासपुरा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के नाम पर पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर, बरखेड़ा श्वेताम्बर जैन मंदिर, हरि मंदिर, पदम नेत्र ज्योति अस्पताल एवं साधु सेवा तीर्थ सहित करीबन 20 से अधिक ग्रामों की इक्कीस साै हेक्टेयर भूमि को अवाप्त करने की योजना बना रही है। इससे ग्रामीणों के खेत, आवास और व्यापार सहित जैन मंदिरों को भी हटाया जाएगा।
श्री सोगानी ने बताया कि इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को हटाने की मांग को लेकर 24 दिसम्बर को आस्था बचाओं आंदोलन के संबंध में अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा, बरखेड़ा, शिवदासपुरा, चंदलाई सहित सभी ग्रामों के सर्व समाज और सकल जैन समाज (दिगम्बर/श्वेताम्बर) की संयुक्त बैठक कल जयपुर में नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारकजी की नसियां में बुलाई गई है।
बैठक में आन्दोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।