नालंदा में पत्नी की कुदाल से काटकर हत्या
बिहार में नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुदाल से काटकर हत्या कर दी।;
राजगीर । बिहार में नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कुदाल से काटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस्लामपुर प्रखंड के गुजारबाग गांव में ससुराल आये रजु मांझी ने पत्नी शोभा देवी (34) की कल देर रात कुदाल से काटकर हत्या कर दी। जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र निवासी रजु अपनी पत्नी शोभा को ले जाने ससुराल आया था । ससुराल वालों ने शोभा को जहानाबाद नहीं जाने दिया जिसके कारण पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था।
सूत्रों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। इस सिलसिले में मृतका के पिता सुभाष मांझी ने संबंधित थाना में रजु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।