प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने किया पथराव, एक घायल
जेवर एरिया के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर एक युवक के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया;
जेवर। जेवर एरिया के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर एक युवक के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया है। आरोप है कि इसका विरोध पति द्वारा किए जाने पर पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिल पति के घर पर पथराव कर दिया। पथराव में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेज जांच शुरु कर दी है।
जेवर के एक गांव के व्यक्ति का आरोप है कि उसकी पत्नी का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध है। जिसका पता चलने पर पति ने इसका विरोध शुरू किया। लेकिन विरोध करने पर पीड़ित की पत्नी ने सोमवार को अपने प्रेमी को बुला लिया और पति के घर पर प्रेमी संग मिल पथराव शुरू कर दिया। पथराव से पीड़ित पति की बुजुर्ग मां (60) के कंधे में मुंह पर गंभीर चोट आई। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं आरोपी महिला घर से फरार हो गई। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पति की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। जेवर कोतवाली इंचार्ज एसएस भाटी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।