पत्नी की गला रेत कर हत्या

विकासखंड पिथौरा के बे तेन्दुकोना चौकी के अंतर्गत शराबी पति ने अपनी ही पत्नी का चाकू से गला रेत कर दर्जनों वार कर मार डाला मारने के बाद अपने ही गले को काटकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया;

Update: 2018-09-27 17:05 GMT

पिथौरा। विकासखंड पिथौरा के बे तेन्दुकोना चौकी के अंतर्गत शराबी पति ने अपनी ही पत्नी का चाकू से गला रेत कर दर्जनों वार कर मार डाला मारने के बाद अपने ही गले को काटकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया । पूरा मामला बसना थाना क्षेत्र के गेर्रा भांठा गांव के रहने वाले सतीश गार्डिया 34 पत्नी सपना उर्फ रेविका गार्डिया मेहमान बनकर छठठी के कार्यक्रम में अपने रिश्तेदार शशि दास के गांव बेलदिही आये हुये थे ।

छठठी मनाने के बाद युवक पत्नी को छोड़ कर अपने गांव गेर्राभांठा वापस चला गया । युवक पेशे से मेकेनिक का कार्य करता है । युवक नशे में धुत्त होकर बेलदिही पहुँचा और अपनी पत्नी को बुलाकर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। मौके पर ही पत्नी सपना की मृत्यु हो गई । युवक ने पत्नी को मारने के बाद आत्म हत्या करने की कोशिश में अपने गले में चाकू से दर्जनों वार कर लहूलुहान हो गया ।

जिसे गंभीर अवस्था में परिजनों ने पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया युवक की नाजुक स्थिति देख डाक्टरों ने रायपुर रिफर किया । हत्या करने का कारण अज्ञात है पर तेन्दुकोना पुलिस मामले की गंभीरता को लेते हुये  सूक्ष्म जाँच करने की बात की जा रही है ।

Tags:    

Similar News