शराब के लिए पत्नी की हत्या

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। गोहद चौराहा थाना पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है;

Update: 2017-06-14 14:58 GMT

भिंड।  मध्यप्रदेश के भिंड जिले में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। गोहद चौराहा थाना पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थानीय निवासी महेश कुशवाह (46) शराब का आदी है।कल रात उसने अपनी पत्नी उर्मिला (43) से शराब के लिए पैसे मांगे। उर्मिला ने पैसे देने से इंकार किया तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

इसी दौरान आरोपी ने पत्नी के सिर में पत्थर से वार कर दिए, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। पुलिस ने मृतका की बड़ी बेटी दीपा की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
 

Tags:    

Similar News