केरल बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा क्यों नहीं घोषित किया : आप
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने केरल की विनाशकारी बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को निंदा की;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-20 23:34 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने केरल की विनाशकारी बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को निंदा की।
आप ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, "केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने में विलंब क्यों? लोग पीड़ित हो रहे हैं और आप निर्णय नहीं ले पा रहे?"
उल्लेखनीय है कि केरल में 1924 से लेकर अबतक की सबसे भयानक बाढ़ में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं।