शिवपाल का नाम सुनकर भड़क गए अखिलेश

पत्रकार के सवाल पर भड़के अखिलेश, कहा तुम भगवा रंग के कपड़े पहनकर आए हो;

Update: 2017-04-26 10:30 GMT

पत्रकार के सवाल पर भड़के अखिलेश, कहा तुम भगवा रंग के कपड़े पहनकर आए हो

लखनऊ, 26 अप्रैल। अखिलेश यादव कल एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए।

जब उनसे पूछा गया कि शिवपाल आपका इस्तीफा मांगकर मुलायम सिंह यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए कह रहे हैं। क्या आप ऐसा करेंगे?

इस पर अखिलेश ने कहा,

''तुम अपनी बात बताओ, हमें क्या करना है, वो न पूछो। तुमने भगवा रंग के कपड़े भी पहन रखें हैं और आजकल ये भगवा रंग वाले क्‍या क्या कर रहे हैं, कौन नहीं जानता। मुझसे रोज-रोज परिवार पर सवाल मत पूछो। एक दिन तय करो, उस दिन मैं भी तैयार होकर आता हूं और सारे पारिवारिक सवालों के जवाब दे दूंगा। मुझे राजनीति करने दो। इन सबमें रोके रखोगे तो पूरा देश बर्बाद हो जाएगा। तुम जैसे लोगों की वजह से ही देश बर्बाद होगा। मैं दावे से कह सकता हूं कि तुमने मुझे वोट नहीं किया होगा। अब दोबारा ऐसे सवाल मत पूछना।“

Tags:    

Similar News