सितंबर में थोक मुद्रास्फीति घटकर 0.33 प्रतिशत पर

प्याज के मूल्यों में 122 फीसदी की असाधारण बढ़ोतरी के बावजूद सितंबर में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 0.33 प्रतिशत दर्ज की गयी;

Update: 2019-10-14 13:45 GMT

नयी दिल्ली। प्याज के मूल्यों में 122 फीसदी की असाधारण बढ़ोतरी के बावजूद सितंबर में थोक मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर घटकर 0.33 प्रतिशत दर्ज की गयी है। हालांकि इसी माह के दौरान कच्चे तेल, रसोई गैस एलपीजी और आलू के दामों में उल्लेखनीय गिरावट हुई है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सोमवार को यहां जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2018 की तुलना में सितंबर 2019 में थोक मुद्रास्फीति की दर 0.33 प्रतिशत रही है। सितंबर 2018 में यह आंकडा 5.22 प्रतिशत था। जुलाई 2019 में थोक मुद्रास्फीति की दर 1.08 प्रतिशत दर्ज की गयी थी।

चालू वित्त वर्ष में अभी तक बिल्ड अप मुद्रास्फीति की दर 1.17 प्रतिशत रही है जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकडा 3.96 प्रतिशत था।

Full View

Tags:    

Similar News