डब्ल्यूएचओ की टीम आज करेगी वुहान के वायरोलॉजी रिसर्च सेंटर का दौरा
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों की टीम बुधवार को चीन के वुहान स्थित वायरोलॉजी रिसर्च सेंटर का दौरा करेगी
By : एजेंसी
Update: 2021-02-03 05:40 GMT
बीजिंग। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के विशेषज्ञों की टीम बुधवार को चीन के वुहान स्थित वायरोलॉजी रिसर्च सेंटर का दौरा करेगी।
सीजीटीएन न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। चैनल के अनुसार डब्ल्यूएचओ की टीम तथा चीन के विशेषज्ञों की भी बुधवार को बैठक होने की उम्मीद है। डब्ल्यूएचओ की टीम जैव विविधता पर सरकारी प्रयोगशाला का दौरा करेगी और संस्थान के काम-काज तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर चर्चा करेगी।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) का पहला मामला सबसे पहले चीन के वुहान में ही सामने आया था।