जो "राष्ट्रवाद-विरोधी बीज" बोता है, उससे सख्ती से निपटा जाए: अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को कहा कि जो भी "राष्ट्रवाद-विरोधी बीज" बोता है, उससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए;

Update: 2021-02-15 18:24 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को कहा कि जो भी "राष्ट्रवाद-विरोधी बीज" बोता है, उससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए, चाहे वह 21-वर्षीया जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि हों या कोई और।

विज ने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि "जो कोई भी अपने दिमाग में राष्ट्रवाद-विरोधी बीज बोता है, उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाना चाहिए, चाहे वह दिशा रवि हो या कोई और"।

देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए फिर चाहे वह #दिशा_रवि हो यां कोई और ।

— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 15, 2021

किसानों के विरोध से संबंधित सोशल मीडिया पर कथित तौर पर 'टूलकिट' को संपादित करने और साझा करने के आरोप में दिशा रवि को शनिवार को बेंगलुरु से दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। उसे अगले दिन अदालत में पेश किया गया और उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

खालिस्तान समर्थक समूह - पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन - और उसके सक्रिय सदस्यों की पहचान करने के लिए पुलिस ने उसकी हिरासत हासिल कर ली है।

Tags:    

Similar News