डब्ल्यूएचओ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है;

Update: 2021-01-29 12:36 GMT

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवा ली है।

एंटोनियो गुटेरेस ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, “ आज कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद मैं बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं और इसके लिए सभी का आभार प्रकट करता हूं।”

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विश्व के प्रत्येक व्यक्ति के लिए कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो।

उन्होंने कहा, “ महामारी के इस दौर में हम में से कोई सुरक्षित नहीं है जब तक कि सभी सुरक्षित नहीं हो जाते।”

Tags:    

Similar News