बिहार को डब्ल्यूएचओ ने 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए

कोरोना संक्रमण के इस दौर में अब बिहार को मदद के लिए संगठनों ने भी हाथ बढ़ाया है

Update: 2021-05-22 01:04 GMT

पटना। कोरोना संक्रमण के इस दौर में अब बिहार को मदद के लिए संगठनों ने भी हाथ बढ़ाया है। शुक्रवार को इसी क्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बिहार को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित 1.25 लाख मास्क भेजे हैं। इस मदद के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने डब्लूएचओ का आभार जताया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि आज डब्लूएचओ द्वारा बिहार सरकार को 100 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, शून्य से 20 डिग्री सेंटीग्रेड कम से लेकर 50 डिग्री सेंटीग्रेड पर कार्य करने वाले 12 मरीज की क्षमता के 2 एवं 6 मरीज क्षमता के 3 उच्च स्तरीय टेंट के साथ 1.25 लाख मास्क सहयोग स्वरूप दिया गया।

उन्होंने इस चिकित्सीय सहयोग के लिए डब्लूएचओ के कंट्री हेड डॉ. रॉडरिको ऑफरिन एवं बिहार इकाई का आभार जताया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद विभाग द्वारा जहां मानव बल बढ़ाए जा रहे हैं, वहीं संसाधनों में भी बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना जांच की गति को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या और संक्रमण दर में काफी गिरावट आई है।

Full View

Tags:    

Similar News