जीएसटी पर व्यापारियों के मार्ग दर्शन के लिए जारी किया श्वेत पत्र
जीएसटी के फास्ट ट्रैक कार्यान्वयन के प्रति जन जागरूकता फैलाने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए व्यापारियों की संस्था कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने आज आयोजित सम्मेलन में जीएसटी पर श्वेत पत्र जारी किया;
नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) के फास्ट ट्रैक कार्यान्वयन के प्रति जन जागरूकता फैलाने के अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए व्यापारियों की संस्था कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने आज आयोजित एक सम्मेलन में 'जीएसटी पर श्वेत पत्र’जारी किया।
श्वेत पत्र में जीएसटी के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की विवेचना की गई है और इसके द्वारा सीएआईटी का उद्देश्य व्यापारियों को जीएसटी से संबंधित सभी आवश्यक ज्ञान के साथ सशक्त बनाना है। साथ ही सीएआईटी द्वारा इस श्वेत पत्र के जारी किए जाने का उद्देश्य व्यापारियों और अन्य लोगों को जीएसटी के अनुपालन के अनुरूप बनाने का भी है।
जीएसटी 1 जुलाई से लागू होने वाला है और सीएआईटी ने पहले से ही वास्तविक स्थिति का कयास लगा लिया था कि देश भर में व्यापारियों का एक बड़ा वर्ग जीएसटी के आधारभूत बुनियादी सिद्धांतों और अनुपालन दायित्वों के बारे में अनजान हैं। जीएसटी के प्रमुख अवयवों से व्यापारियों एवं अन्य वर्ग के लोगों को प्रशिक्षित करने के अलावा, सीएआईटी द्वारा जारी किया गया यह श्वेत पत्र इस नए कानून पर सीएआईटी के विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही यह सभी वर्गों को देश के इस सबसे बड़े कर सुधार को आसानी से समझने में मदद करता है।
जीएसटी पर श्वेत पत्र का अनावरण करते हुए सीएआईटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने एक संयुक्त बयान में कहा,“जीएसटी को लागू होने में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है लेकिन, फिर भी देश भर में बड़ी संख्या में व्यापारियों को अभी भी जीएसटी की मूलभूत बुनियादी बातों के बारे में पता नहीं है और साथ ही वे जीएसटी के अनुपालन दायित्वों के बारे में अभी तक अंजान हैं। इस श्वेत पत्र के माध्यम से हम व्यापारियों एवं अन्य लोगों को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं से परिचित करना चाहते हैं।“