घर लौटते समय मजदूर की गला दबा कर हत्या
मुरादनगर सुराना गांव में मजदूर का अपहरण कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई.........;
गाजियाबाद। मुरादनगर सुराना गांव में मजदूर का अपहरण कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। शव को गांव के निकट कुएं में फेंक दिया। मृतक के परिजनों ने इस मामले तीन दिन पूर्व गांव के ही एक साधु पर आरोप लगाकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
सुराना गांव निवासी इस्लामुद्दीन गांव में ही मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। इस्लामुद्दीन का गांव के ही एक साधु राकेश के पास आना जाना था। 26 मई को इस्लामुद्दीन गांव में मजदूरी करने गया था, लेकिन फिर वह घर नहीं लौटा। जब वह देर रात तक घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी दिन से राकेश भी गांव से फरार चल रहा है। काफी तलाश करने के बाद जब उसका कहीं सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने थाने में राकेश के खिलाफ अपहरण की तहरीर दी। एक मई को पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली। शनिवार को परिजन जंगल में मजदूर तलाश कर रहे थे। इस दौरान परिजनों ने खेत में मजदूर के कपड़े पड़े हुए देखे। जब परिजनों ने खेत के निकट कुएं में देखा तो उसमें मजूदर का शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर से निकाला। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा भी किया। मृतक के गले पर रस्सी व कंधे पर चोट के निशान थे।
इस बारे में थानाध्यक्ष रणवीर सीिंह यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राकेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।