सदस्य प्रश्न करें तो उत्तर के समय सदन में उपस्थित रहें: एम वेंकैया नायडू

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने प्रश्न कर सदन में नहीं उपस्थित रहने वाले सदस्यों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आज कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए;

Update: 2018-07-20 16:01 GMT

नयी दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने प्रश्न कर सदन में नहीं उपस्थित रहने वाले सदस्यों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए आज कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए । 

नायडू ने प्रश्न काल के दौरान शिवसेना सदस्य राज कुमार धूत के किसानों से जुड़े प्रश्न के उत्तर के दौरान उनके सदन में उपस्थित नहीं रहने पर कहा कि सदस्य सवाल करते हैं लेकिन उत्तर के समय उपस्थित नहीं रहते हैं । यह अच्छा नहीं है । सदस्य प्रश्न करें तो उत्तर के समय उपस्थित रहें । 

उन्होंने कहा कि प्रश्न से संबंधित सूचना एकत्रित करने में समय लगता है और खर्च होते हैं । सदस्यों को प्रश्न के महत्व को समझना चाहिए। 

बाद में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश में किसानों की आत्महत्या में वृद्धि नहीं हुयी है । किसानों के सशक्तिकरण के लिए मोदी सरकार ने नयी नयी योजनाएं शुरु की है । वर्षो से लंबित 99 सिंचाई परियोजनाओं को 2019 तक पूरा किया जायेगा । 

राधा मोहन सिंह ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए 2004 में किसान आयोग का गठन किया गया था जिसने 2007 में अपनी रिपोर्ट दे दी लेकिन तत्कालीन सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद कृषि में सुधार से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को तेज किया गया है । 

Full View

 

Tags:    

Similar News