दुरुपयोग पर रोक के लिए 'उचित' कदम उठाएं वाट्स एप: रविशंकर प्रसाद

 केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज वाट्स एप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस डेनियल्स को भारतीय कानूनों का पालन करे;

Update: 2018-08-21 17:44 GMT

नई दिल्ली।  केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज वाट्स एप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस डेनियल्स को भारतीय कानूनों का पालन करने और देश में इंस्टैंट मैसेंजिग प्लेटफार्म के दुरुपयोग पर रोक के लिए 'उचित' कदम उठाने को कहा।

डेनियल्स की आईटी मंत्री से हुई इस मुलाकात से पहले कई मॉब लिचिंग की घटनाओं का संबंध इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म पर फर्जी संदेशों और गलत जानकारी के दुष्प्रचार से जुड़ा पाया गया था। 

I further asked CEO of Whtaspp, Chris Daniels to work closely with law enforcement agencies of India and create public awareness campaign to prevent misuse of Whatsapp. He assured me that #Whatsapp will undertake these initiatives.

— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 21, 2018


 

मंत्री ने इस बैठक के बाद एक ट्वीट में कहा, "वाट्स एप के सीईओ क्रिस डेनियल्स आज मुझसे मिले। मैंने लोगों के सशक्तीकरण में वाट्स एप की भूमिका की सराहना की, साथ ही वाट्स एप के दुरुपयोग को लेकर देश की चिंताओं से उन्हें अवगत कराया तथा आग्रह किया वे इन चिंताओं को दूर करने के लिए उचित कदम उठाएं।"

I requested CEO Whatsapp Chris Daniels to set up a grievance officer in India; establish a corporate entity in India & comply with Indian laws. He assured me that #Whatsapp will soon take steps on all these counts. pic.twitter.com/0RoxQuSwSQ

— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 21, 2018


 

प्रसाद ने डेनियल्स से भारत में एक शिकायत अधिकारी की तैनाती, एक कॉपोरेट इकाई स्थापित करने और देश के कानूनों का पालन करने का आग्रह किया।

प्रसाद ने कहा, "उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि वे जल्द ही इन सभी पर कदम उठाएंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News