उन्हे चुनौती देने से क्या फायदा जो बाहर तक नहीं निकले : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को ट्वीट किया “अजीब दास्ताँ है ये..कहाँ शुरू कहाँ खतम..;

Update: 2020-01-23 01:22 GMT

लखनऊ। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बहस की चुनौती देने पर भड़की कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने तंज कसा कि उन दलों को चुनौती देने से क्या मतलब है जो इस लड़ाई में घर से बाहर तक नहीं निकले।

श्रीमती वाड्रा ने बुधवार को ट्वीट किया “अजीब दास्ताँ है ये..कहाँ शुरू कहाँ खतम..। गृहमंत्रीजी उत्तर प्रदेश में उन्हें चुनौती दे रहे हैं जो उनके खिलाफ लड़ने के लिए घर से बाहर तक नहीं निकले और जिन्हें गृहमंत्रीजी को चुनौती देनी चाहिए वे दूसरे प्रदेशों की समस्याओं की बातें कर रही हैं। उप्र की जागरूक जनता सब समझती है।”

गौरतलब है कि श्री शाह ने मंगलवार को लखनऊ के बंगलाबाजार स्थित रामकथा पार्क में सीएए के समर्थन में एक रैली कर सपा और बसपा को चुनौती दी थी कि वे इस मुद्दे पर बहस नहीं कर सकते हालांकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा मुखिया मायावती ने आज अलग अलग श्री शाह की चुनौती को स्वीकार करते हुये उनसे जगह और मंच बताने को कहा था।

Full View

Tags:    

Similar News