पश्चिम बंगाल : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की कार पर हमला
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की कार पर हमला किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-17 23:46 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की कार पर हमला किया गया। पुलिस ने कहा कि वह सोमवार सुबह यहां एक बैठक में हिस्सा लेने आए थे। घोष के अनुसार, कोंटई में उन पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। सत्तारूढ़ पार्टी ने हालांकि इन आरोपों को खारिज कर दिया। पुलिस ने कहा कि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हुई है।
भाजपा ने दावा किया कि हमले में पार्टी के लगभग 10 कार्यकर्ता घायल हुए हैं।