पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: सिर्फ नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी, जारी हुई लिस्ट

आज शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है

Update: 2021-03-05 17:40 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पारा गरम है। आज शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। जी हां आज शुक्रवार के खास दिन खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 291 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। ममता बनर्जी ने खुद ऐलान किया कि वो सिर्फ नंनदीग्राम से चुनाव लड़ेगी। 

जी हां ममता बनर्जी ने बताया कि वो भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी बल्कि वो कभी खास रहे सुवेन्दु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम में वह खुद उन्हें ही टक्कर देंगी। बता दें कि टीएमसी ने इस बार 50 महिलाओं को मैदान में उतारा है और इसके साथ ही कई नए चेहरों को भी मौका दिया है।

ममता ने बताया कि आज हम 291 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं जिनमें 51 महिला उम्मीदवार और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं। मैं नंदीग्राम से चुनाव लडूंगी। भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से सोवनदेब चट्टोपाध्याय आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ेंगे। 

आपको बता दें कि कल ममता बनर्जी सिलीगुड़ी में महंगाई के खिलाफ सिलेंडर रैली करेंगी। अगले दिन 9 मार्च को वह नंदीग्राम जाएंगी और 10 मार्च को वो अपना पर्चा नंदीग्राम से भरेंगी। 

तृणमूल कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके अलावा 51 महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा है।  79 एससी और 17 एसटी के उम्मीदवारों को टिकट दी गई है। टीएमसी ने इस बार 28 विधायकों को टिकट नहीं दिया है। ममता ने कहा कि इस बार नए और पुराने चेहरे दोनों ही शामिल किए गए हैं।  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ेंगी, इसकी भी घोषणा हो गई है। 

क्रिकेटर मनोज तिवारी को हावड़ा के शिबपुर से टिकट दिया गया है।  जबकि अभिनेत्री सायंतिका को बांकुरा से उम्मीदवार बनाया गया है।  टीएमसी ने दार्जिलिंग में 3 सीटों को छोड़ा है। 

ममता बनर्जी ने आखिरी कहा मैं तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन और शिवसेना को अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद देती हूं। 

Tags:    

Similar News