राष्ट्रपति भवन में इजरायली पीएम नेतन्याहू का स्वागत, दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा छह दिन के दौरे पर भारत आए हैं और उनके दौरे का आज दूसरा दिन है;
नई दिल्ली। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा छह दिन के दौरे पर भारत आए हैं और उनके दौरे का आज दूसरा दिन है। आज प्रधानमंत्री नेतन्याहू का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत एक बार फिर से गले लगाकर किया।
PM Modi and PM Netanyahu at ceremonial reception at Rashtrapati Bhawan in Delhi #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/CI2j6acXK4
राष्ट्रपति भवन में नेतन्याहू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu inspects guard of honour at Rashtrapati Bhawan in Delhi. #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/F9SxzUspYE
Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu receives ceremonial reception at Rashtrapati Bhawan in Delhi. #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/sGIQpVafUL
इस दौरान इजरायली पीएम ने कहा, 'मोदी के इजरायल दौरे से हमारी दोस्ती शुरू हुई, हमारी दोस्ती दोनों देशों में शांति लाएगी। मेरी यह यात्रा शांति, समृद्धि और विकास के लिए है। शांति और खुशहाली के लिए यह साझेदारी अहम है। भारत के साथ प्रगाढ़ संबंधों पर जोर देते हुए नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि भारत यात्रा से प्रौद्योगिकी, कृषि और विश्व में परिवर्तन ला रहे अन्य क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे।
रविवार को भारतीय मीडिया से बातचीत के दौरान नेतन्याहू ने कहा कि यरूशलम के खिलाफ भारत के वोट डालने से उन्हें निराशा हुई है और यह होना लाजिमी है, पर उनकी यह यात्रा इस बात का संकेत है कि दोनों देश कई मोर्चों पर आगे बढ़ रहे हैं.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोस्त बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि एक वोट सामान्य प्रवृत्ति को प्रभावित कर सकता है. आप कई अन्य मतदान और इन यात्राओं को देख सकते हैं। ’’
It began with PM Modi's historic visit to Israel that created tremendous enthusiasm,it continues with my visit here which I must say is deeply moving for me,my wife&people of Israel.Heralds a flourishing partnership to bring prosperity,peace &progress for our people: Israeli PM pic.twitter.com/tYVAlTZZgG
This is a dawn of a new era in friendship between India and Israel: Prime Minister Benjamin Netanyahu at Rashtrapati Bhawan in Delhi #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/zcNQBkxfgl
आपको बता दें कि इससे पहले नेतन्याहू भारत-इजराइल संबंधों को ‘स्वर्ग में बनी जोड़ी’ जैसा करार देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में यरूशलम मुद्दे पर भारत द्वारा इसराईल के खिलाफ मतदान किए जाने से उनके देश को ‘निराशा’ हुई लेकिन इससे दोनों देशों के संबंधों पर फर्क नहीं पड़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ एयरपोर्ट से इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू सीधे तीन मूर्ति मार्ग पहुंचे। दिल्ली के तीन मूर्ति मेमोरियल पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नेतन्याहू ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा भी मौजूद थी।
अब प्रधानमंत्री नेतन्याहू पीएम मोदी के साथ राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
Delhi: Israel PM #BenjaminNetanyahu and wife Sara Netanyahu pay tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat. #NetanyahuInIndia pic.twitter.com/VpXPNxp4T1
इन कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच कुछ गहन मुद्दों पर चर्चा भी का जाएगी।