निर्माणाधीन बुनकर मार्ट का किया जाएगा पुन: निर्माण
मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में निर्माणाधीन बुनकर मार्ट री डिजाइन किया जाएगा;
गाजियाबाद (देशबन्धु)। मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में निर्माणाधीन बुनकर मार्ट री डिजाइन किया जाएगा। जीडीए ने इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी है। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि बुनकर मार्ट का उद्देश्य बुनकरों को प्रमोट करना है। इस लिहाज बुनकरों के लिए यहां सब कुछ रियायती दरों पर होगा। प्रदर्शनी आदि के दौरान बुनकरों के लिए रिहायश की व्यवस्था भी मामूली दरों पर की जाएगी। इसलिए बुनकर मार्ट को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए इसे री-डिजाइन करने की तैयारी है ताकि पूरे साल भर इस जगह का सदुपयोग भी हो सके और रखरखाव पर आने वाले खर्च की भी व्यवस्था होती रहे।
जीडीए वीसी ने बताया कि शहर में इस तरह के कन्वेंशन सेंटर की काफी कमी महसूस की जा रही है जहां कि कोई कला, साहित्य या सांस्कृतिक ईवेंट आयोजित की जा सके। इसी के मद्देनजर बुनकर मार्ट में तीन कन्वेंशन हॉल बनाए जाएंगे। नियोजन के समय इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि जो निर्माण हो चुका है, उसका नुकसान भी न हो और कवर एरिया भी पहले जितना ही रहे। इतना ही नहीं, डिजाइन तैयार करते समय इस बात का भी ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं कि हॉल में आने-जाने वाले दूसरी से किसी गतिविधि से न तो डिस्टर्ब हों न ही व्यवधान बनें।
बुनकर मार्ट के आसपास एक थ्री स्टार होटल की जरूरत भी जीडीए वीसी ने बताया है। उनका कहना है कि कन्वेंशन हॉल के आसपास होटल होना इसलिए जरूरी है ताकि हॉल में कोई वर्कशॉप या सेमीनार में शामिल होने जो लोग पहुंचेंगे उन्हें ब्रेक लेने के लिए एक अच्छा वैन्यु उपलब्ध हो जाए। इतना ही नहीं बाहर से आने वाले लोगों को रहने के लिए भी होटल की जरूरत होगी। बुनकर मार्ट को दिल्ली हॉट की तर्ज पर विकसित करने के लिए भी ऐसी व्यवस्था जरूरी है। इससे जहां बुनकर मार्ट को भी प्रमोट किया जा सकेगा वहीं मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना को भी इसका ला•ा मिलेगा।