हम दिल्ली को लंदन नहीं, सिर्फ दिल्ली बनाना चाहते हैं : गौतम गंभीर
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि "हम दिल्ली को लंदन नहीं, बल्कि दिल्ली ही बनाना चाहते हैं;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-03 22:00 GMT
नई दिल्ली। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि "हम दिल्ली को लंदन नहीं, बल्कि दिल्ली ही बनाना चाहते हैं। इस चुनाव के बाद केजरीवाल सरकार की छुट्टी होने वाली है।" यहां कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बोलते हुए गौतम गंभीर ने कहा, "केजरीवाल सरकार ने वादे के मुताबिक स्कूल, कॉलेज और अस्पताल नहीं बनाए, फिर भी वे हमें झूठा बताते हैं।"
भाजपा सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, "प्रदूषण से जनता को बचाने के लिए देश का पहला स्मॉग टॉवर हमने स्थापित किया, जबकि केजरीवाल सरकार ने सिर्फ झूठे वादे किए।"