हमें मध्य क्रम में बल्लेबाजी के प्रदर्शन में कमी के कारण हार मिली:  बेन कटिंग

 दिल्ली डेयरेविल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रविवार को खेले गए मैच में मिली हार के साथ प्लेऑफ से बाहर होने वाली मुंबई इंडियंस टीम के बल्लेबाज बेन कटिंग

Update: 2018-05-21 12:35 GMT

नई दिल्ली।  दिल्ली डेयरेविल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में रविवार को खेले गए मैच में मिली हार के साथ प्लेऑफ से बाहर होने वाली मुंबई इंडियंस टीम के बल्लेबाज बेन कटिंग ने कहा कि मध्य क्रम में बल्लेबाजी के प्रदर्शन में कमी के कारण हार मिली।

फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में दिल्ली ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम को 11 रनों से हरा दिया।

इस हार के साथ ही मौजूदा विजेता मुंबई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिर गया और दिल्ली के साथ-साथ उसका भी आईपीएल का सफर समाप्त हो गया।

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, "टीम के प्रदर्शन में कमी के कारण, पहले छह बल्लेबाजों पर अच्छे रन बनाने की जिम्मेदारी होती है। यह उन सभी मैचों की तरह प्रदर्शन रहा, जहां हम मध्य क्रम में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए।"

Tags:    

Similar News