के जी बोपैया पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हम निराश नहीं: दानिश अली

जनता दल (एस) ने आज कहा है कि कर्नाटक विधानसभा में श्री के जी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाये रखने को लेकर उच्चतम न्यायालय ने जो फैसला दिया है उससे वह निराश नहीं है;

Update: 2018-05-19 13:33 GMT

नयी दिल्ली।  जनता दल (एस) ने आज कहा है कि कर्नाटक विधानसभा में के जी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाये रखने को लेकर उच्चतम न्यायालय ने जो फैसला दिया है उससे वह निराश नहीं है । 

जनता दल (एस) के प्रवक्ता दानिश अली ने यहां कहा कि न्यायालय के फैसले से उनकी पार्टी निराश नहीं है । श्री बोपैया कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिसके कारण उनकी पार्टी को फिर से अदालत जाना पड़े । 

उन्होंने कहा कि ध्वनि मत से विश्वास मत नहीं हासिल किया जा सकता है और यदि ऐसा किया जाता है तो विपक्ष मत विभाजन की मांग करेगा । 

 अली ने कहा कि न्यायालय ने विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण करने को कहा है । जनता दल (एस) के सभी विधायक सदन में पहुंच गये हैं । 

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने मुख्यमंत्री बी एस येद्दियुरप्पा को आज शाम चार बजे विश्वास मत हासिल करने को कहा है । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को 104 सीटें मिली है जबकि कांग्रेस को 78 और जनता दल (एस) को 37 सीटें मिली है । कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं जिनमें से 222 पर चुनाव हुआ है । 

 

Tags:    

Similar News