पंजाब से नशे की समस्या को खत्म करने को हम प्रतिबद्ध हैं : हरप्रीत सिद्धू

पंजाब पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) प्रमुख हरप्रीत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि पंजाब से नशे की समस्या को समाप्त करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है और यह जल्द ही होगा;

Update: 2019-07-21 13:46 GMT

मोगा। पंजाब पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) प्रमुख हरप्रीत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि पंजाब से नशे की समस्या को समाप्त करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है और यह जल्द ही होगा।

सिद्धू  से फोन पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समस्या निश्चित रूप से गंभीर है पर पिछले छह महीनों में बड़ी संख्या में तस्करों की गिरफ्तारियां व नशे की जब्तियां दर्शाती हैं कि पुलिस मेहनत कर रही है।

सात उत्तरी राज्यों की पुलिस की समन्वय समिति की हाल में हुई बैठक के बारे में एक सवाल के जवाब में श्री सिद्धू ने कहा कि समिति के लिये निर्णय, खासकर इसका मिलकर मादक पदार्थों व नशे की आपूर्ति श्रंखला पर अंकुश लगाने का निर्णय सराहनीय हैं। 

 सिद्धू को हाल ही में दोबारा एसटीएफ प्रमुख बनाया गया है। 
पुलिस के अनुसार इस वर्ष के पहले छह महीनों में 7500 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, 5681 मामले एनडीपीएस कानून के तहत दर्ज किये गये हैं और 1़ 94 किलो स्मैक, 318़ 6 किलो अफीम, 20 किलो पप्पी हस्क समेत बड़ी मात्रा में नशा सामग्री बरामद की गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News