वाट्सऐप चैटिंग ने ले ली युवक और महिला दोस्त की जान

वाट्सएप पर चैटिंग करना एक विवाहित पुरुष और उसकी महिला मित्र को महंगी पड़ गई और जान गंवानी पड़ी;

Update: 2018-10-01 00:18 GMT

हैदराबाद। वाट्सएप पर चैटिंग करना एक विवाहित पुरुष और उसकी महिला मित्र को महंगी पड़ गई और जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने कहा कि शिव कुमार (27) की पत्नी ने चैटिंग को लेकर उसे काफी भला-बुरा कहा और घर के बुजुर्गो से शिकायत की चेतावनी दी। 

शिवकुमार अपनी महिला मित्र वेनेला (19) के साथ चैटिंग करता था। 

शिव कुमार पत्नी के तानों से पहले से ही परेशान था और शनिवार को उसकी पत्नी उसे पड़ोसी के घर ले गई, जिससे वे ऐसा नहीं करने के लिए उसे समझा सकें। इसके बाद शिव कुमार शनिवार को जब घर में अकेले था, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

शिव कुमार की मौत की खबर पाकर सदमे में आई वेनेला ने शनिवार को ही एसिड पी लिया। उसे सरकारी गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने रविवार को दम तोड़ दिया। 

सिकंदराबाद के मारेडपल्ली में यह हादसा हुआ। 

पुलिस ने कहा कि पेशे से इलेक्ट्रीशियन शिव कुमार की शादी पिछले महीने ही हुई थी। वह शादी के बाद भी अपने बचपन की दोस्त वेनेला के साथ फोन के जरिये संपर्क था। उसकी पत्नी बार-बार उसे चेतावनी दे रही थी कि वह वेनेला से चैटिंग बंद करे। 

Full View

Tags:    

Similar News