वाटफोर्ड के कप्तान ट्रॉय डीने पर लगा 4 मैचों का प्रतिबंध

 वाटफोर्ड के कप्तान ट्रॉय डीने पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है;

Update: 2017-12-20 17:01 GMT

लंदन।  वाटफोर्ड के कप्तान ट्रॉय डीने पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, डीने ने शनिवार रात को हडर्सफील्ड के खिलाफ खेले गए मैच में मिले लाल कार्ड के खिलाफ अपील की थी, जिसे वह हार गए। 

इस मैच में हडर्सफील्ड ने वाटफोर्ड को 4-1 से मात दी थी। इस मैच में 33वें मिनट में 29 साल के स्ट्राइकर डीने को लाल कार्ड दिखाया गया था।

इन चार मैचों के प्रतिबंध के कारण अब डीने अब वाटफोर्ड के लिए ब्राइटन, लीसेस्टर सिटी, स्वांसी और मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबलों में शामिल नहीं हो पाएंगे। 

Tags:    

Similar News