दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति रही बाधित

 राजधानी में पानी की आपूर्ति को लेकर सोमवार को भी कई इलाकों में समस्याएं रहीं और विशेषकर दक्षिणी दिल्ली व पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों आज भी आपूर्ति प्रभावित रही;

Update: 2017-10-17 13:53 GMT

नई दिल्ली।  राजधानी में पानी की आपूर्ति को लेकर सोमवार को भी कई इलाकों में समस्याएं रहीं और विशेषकर दक्षिणी दिल्ली व पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों आज भी आपूर्ति प्रभावित रही। दक्षिणी दिल्ली में कई इलाकों में जलापूर्ति हुई तो कई इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायतें आईं। दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर, चितरंजन पार्क, ग्रेटर कैलाश, चिराग दिल्ली में सुबह कुछ ही देर के लिए आपूर्ति की गई। इसी तरह पूर्वी दिल्ली के भी दर्जनों इलाकों में जलापूर्ति बाधित रही। 

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर रहते हुए भी दिल्ली में जल आपूर्ति आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रणनीति बनाने में विफल रहे हैं । पिछले दो दिनों में पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में दिल्ली के लगभग आधे नागरिकों को प्रभावित करने वाले जल संकट से निपटने में मुख्यमंत्री की सीधे कमान के बावजूद दिल्ली जल बोर्ड बुरी तरह विफल हो गया। उन्होने ने कहा कि मुख्यमंत्री की कमान के बावजूद भी दिल्ली जल बोर्ड की स्थिति में कुछ सुधार नहीं हुआ है। दिल्ली में यमुना के जल में अमोनिया की मात्रा कम हो जाती है लेकिन दिल्ली सरकार इसके प्रति सजग नहीं दिखाई दी। हालांकि आज भी कई इलाकों में  लोगों ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में जल संशोधन यंत्र बंद करने से पूर्व पानी सप्लाई बाधित होने की कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी गई।

जनता को तब सूचित किया गया, जब पानी की सप्लाई बन्द की जा चुकी थी। इस लापरवाही के चलते दिल्ली वासियों को घरों में पानी भर कर रखने का समय ही नहीं मिला । इसके कारण नागरिकों को पानी की भारी किल्लत झेलनी पड़ी। विपक्ष के नेता ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की वैकल्पिक आपूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं की थी।

बहुचर्चित पानी के टैंकर कहीं दिखाई नहीं पड़ रहे थे। जनता आपातकालीन नम्बरों पर बार.बार फोन करती रहीए परन्तु शायद ही किसी को टैंकर के माध्यम से जल आपूर्ति हुई हो। मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में यमुना को साफ करने में विफल रहे हैं  यमुना के किनारे व्याप्त भयंकर गंदगी में कोई कमी नहीं है। 

Full View

Tags:    

Similar News