नगर में जल संकट गहराया
नगर में पेयजल संकट बना हुआ है पिछले तीन दिनों से नल में पानी नही आने से वार्डो में त्राही त्राही मच गई है;
तखतपुर। नगर में पेयजल संकट बना हुआ है पिछले तीन दिनों से नल में पानी नही आने से वार्डो में त्राही त्राही मच गई है। खपरी पम्प हाऊस में खराबी आ जाने और निगारबंद पम्प हाऊस का जल स्तर गिर जाने के कारण शहर में जल संकट खड़ा हो गया है।
नगरपालिका में जल आपूर्ति खपरी और निगारबंद पम्प हाऊस से होती है पिछले चार दिनों से खपरी पम्प हाऊस में खराबी आ जाने के कारण नगर की जल आपूर्ति बाधित तो थी ही इधर निगारबंद पम्प हाऊस का जल स्तर कम हो जाने से रही सही कसर पूरी हो गई और आजादपारा, टिकरीपारा और पड़रिया रोड़ में भीषण जल संकट पैदा हो गया।
पानी आपूर्ति न होने के कारण पीने के पानी के लिए नगरवासी भटक रहे है इधर गर्मी अधिक होने के कारण पानी की मांग पहले से ही बढ़ी हुई है लोगों के घर में वैवाहिक सीजन होने के कारण मेहमान पहुंचे हुए है और जल संकट शुरू हो जाने से परिजन परेशान हो गए है।
नगरपालिका के सभापति टेकचंद कारड़ा ने आज नगर में भीषण जल सकंट और बढ़ते जनआक्रोश को ध्यान में रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को ज्ञापन देकर खपरी, निगारबंद और पड़रिया मार्ग में बोर करवाकर नगर में जल संकट दूर करने की मांग की है।
सुधार कार्य जल्द होगा
जिन क्षेत्रों में जल संकट बना हुआ है वहां टेंकर से सप्लाई कल से ही शुरू कर दी जाएगी निगारबंद और खपरी में नये बोर खननकर जल सकंट दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।