वाशिंगटन ओपन: सर्जरी के बाद एंडी मरे ने की टेनिस कोर्ट पर शानदार शुरुआत

 हिप सर्जरी के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटे ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे ने अच्छी शुरुआत करते हुए वाशिंगटन ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2018-08-01 13:21 GMT

वाशिंगटन।  हिप सर्जरी के बाद टेनिस कोर्ट पर लौटे ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे ने अच्छी शुरुआत करते हुए वाशिंगटन ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मरे ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में अमेरिका के मेकेंजी मेक्डोनल्ड को मात दी। 

ब्रिटेन के 31 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी मरे ने मेक्डोनल्ड को पहले दौर में पहला सेट हारने के बाद अच्छी वापसी की और बाकी दोनों सेट जीतकर अगले दौर में कदम रख लिया। उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी को 3-6, 6-4, 7-5 से मात दी। 

मैच के बाद एक बयान में मरे ने कहा, "मानसिक रूप से इस मैच में मिली चुनौती मेरे लिए बहुत बड़ी थी। मैंने कड़ा संघर्ष किया और मुझे करना ही था।"

पूर्व वर्ल्ड नम्बर-1 मरे का सामना अब अगले दौर में हमवतन और 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी केल एडमंड से होगा। 

Tags:    

Similar News