फतहुल्लाह गुलेन से सम्बंध रखने वाले 110 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

 तुर्की ने अमेरिका में रहने वाले इस्लामिक धार्मिक नेता फतहुल्लाह गुलेन के संबंध रखने के आरोप में 110 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है;

Update: 2017-10-21 11:47 GMT

इस्तांबुल।  तुर्की ने अमेरिका में रहने वाले इस्लामिक धार्मिक नेता फतहुल्लाह गुलेन के संबंध रखने के आरोप में 110 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

तुर्की की समाचार एजेंसी डोगन तथा अन्य मीडिया रिपोर्टों में कल कहा कि श्री गुलेन से संबंध रखने वाले 110 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। यह गिरफ्तारी वारंट एक जब्त किये गये प्रकाशन कंपनी के प्रबंधकों, साझेदारों तथा कर्मचारियों के खिलाफ है। श्री गुलेन पर गत वर्ष तुर्की में 15 जुलाई को हुए सैन्य तख्तापलट के प्रयास में शामिल होने का आरोप है।

तुर्की में सरकार का तख्तापलट करने की विफल कोशिश के बाद कथित षड़यंत्रकारियों के खिलाफ कार्रवाई में पांच हजार से अधिक लोगों को जेल भेजा गया है जबकि डेढ लाख लोग को नौकरियों से निकाला गया है जिनमें सरकारी और निजी सेक्टर के लोग शामिल हैं। 


 

Tags:    

Similar News