किसानों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाई पर बड़ा आंदोलन करने की दी चेतावनी 

जिला प्रशासन द्वारा कुछ किसानों पर की गई गुंडा एक्ट की कार्यवाही को लेकर जिले के कई किसान संगठनों ने नाराजगी जाहिर की;

Update: 2019-08-14 15:46 GMT

ग्रेटर नोएडा। जिला प्रशासन द्वारा कुछ किसानों पर की गई गुंडा एक्ट की कार्यवाही को लेकर जिले के कई किसान संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है।  मंगलवार को किसान एकता संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मिलकर की गई कार्यवाही केा वापस लेने को कहा है।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन  को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि फैसले को जिला प्रशासन तुरंत वापस ले नहीं तो जिले भर के किसान एक बड़ा आंदोलन करेगें। मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने  एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह से मुलाकात करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान ने कहा कि राज्य  सरकार तथा जिला प्रशासन किसानों को झूठे मुकदमों में फंसाकर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर रही है। जिले में हर तरफ से किसानों का सिर्फ शोषण किया जा रहा है। रिश्वतखोरी चरम सीमा पर है।

जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहा अगर निर्दोष लोगों पर प्रशासन ऐसे ही  कार्यवाही करेगा तो जल्द ही किसान एकता संघ एक बड़ा आंदोलन करेगा। अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह ने बताया कि इस मामले में जल्द ही कोई समाधान निकाल लिया जाएगा।

इस अवसर पर प्रताप नागर, आलोक नागर, बृजेश भाटी, कृष्ण नागर, सतीश कनारसी, मनीष भाटी, अमित भाटी, अरविंद सेकेटरी, सीपी सोलंकी, सुमित चपरगढ़, आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News