सचिन जैसा बनने की चाहत में पहनता हूं दस नंबर की जर्सी : नवीन

देश दुनिया में कबड्डी के सुपरस्टार कहे जाने वाले नवीन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से खासे प्रभावित है और उन जैसा ही बनने के लिये वह दस नंबर की जर्सी धारण करते हैं;

Update: 2023-06-23 22:44 GMT

नई दिल्ली। देश दुनिया में कबड्डी के सुपरस्टार कहे जाने वाले नवीन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से खासे प्रभावित है और उन जैसा ही बनने के लिये वह दस नंबर की जर्सी धारण करते हैं।

यह खुलासा पानीपत के नवीन ने गुरूवार को अपने एक साक्षात्कार में किया है। उन्होने कहा “ मुझे क्रिकेट देखना पसंद है। मैं विराट कोहली का प्रशंसक हूं और इसीलिए मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का समर्थन करता हूं। मैं पहले सचिन तेंदुलकर का अनुसरण करता था। मैं उतना ही अच्छा खिलाड़ी बनना चाहता हूं। मैं जर्सी नंबर 10 पहनता हूं क्योंकि सचिन का जर्सी नंबर 10 था।”

पिछले सीजन में दबंग दिल्ली केसी के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रेड पॉइंट (254) हासिल करने वाले रेडर ने कहा कि वह प्रो कबड्डी लीग के ऐतिहासिक दसवें सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्होने कहा “ मैं फिलहाल अगले सीजन की तैयारी कर रहा हूं। मैंने प्रो कबड्डी लीग के पिछले सीज़न के बाद इंटर-सर्विसेज टूर्नामेंट में खेला था। मेरे लिए अभ्यास जारी रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल एशियाई खेल जैसे टूर्नामेंट आने वाले हैं।”

पीकेएल स्टार ने आगे कहा, “ मैंने भी शादी कर ली। मेरी पत्नी मीनाक्षी बालियान एक खिलाड़ी हैं। वह एक निशानेबाज हैं। हमारी पहली मुलाकात 2019 में हुयी थी। मै सौभाग्यशाली हूं कि वह मेरी पत्नी है। मीनाक्षी मेरा पूरा ध्यान रखती है और अच्छे खेल के लिये प्रोत्साहित भी करती है।”

Full View

Tags:    

Similar News