2020 टोक्यो ओलंपिक में भी बरकरार रखना चाहता हूं शानदार प्रदर्शन: ली चोंग वेई

मलेशिया ओपन में वर्ल्ड नंबर-1 विक्टर एक्सेल्सन को हराने वाले मलेशिया के अनुभवी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने कहा है कि वह अपने इस प्रदर्शन को 2020 टोक्यो ओलंपिक में भी बरकरार रखना चाहते हैं;

Update: 2018-06-30 12:36 GMT

कुआलालम्पुर।  मलेशिया ओपन में वर्ल्ड नंबर-1 विक्टर एक्सेल्सन को हराने वाले मलेशिया के अनुभवी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने कहा है कि वह अपने इस प्रदर्शन को 2020 टोक्यो ओलंपिक में भी बरकरार रखना चाहते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 35 साल के ली ने डेनमार्क के एक्सेल्सन को 21-17, 21-9 से मात दी। उन्होंने मई में थॉमस कप में भी एक्सेल्सन को हराया था। 

ली ने कहा, "मैं खुद को एक पुराना खिलाड़ी मानता हूं जिसे युवा खिलाड़ियों के साथ खेलते समय अपना सबकुछ झौंकना पड़ता है।" 

उन्होंने कहा कि वह पुराने हो रहे हैं लेकिन उनके अंदर अभी भी बहुत जज्बा है। 

ली ने कहा, "उम्मीद है कि मैं अच्छी स्थिति में हो सकता हूं और दो और मलेशियाई ओपन टूर्नामेंट खेल सकता हूं। मैं 2020 टोक्यो ओलंपिक खेलों तक अपना करियर जारी रखना चाहता हूं।" 
 

Tags:    

Similar News