ईरान के साथ कूटनीतिज्ञ तरीके से तनाव समाप्त करना चाहते हैं : अमेरिका
अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि अमेरिका कूटनीतिज्ञ तरीके से ईरान के साथ बने तनाव को समाप्त करना चाहता है;
वाशिंगट। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा है कि अमेरिका कूटनीतिज्ञ तरीके से ईरान के साथ बने तनाव को समाप्त करना चाहता है।
श्री एस्पर ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “हम ईरान के साथ संघर्ष नहीं कर रहे हैं। हम ईरान के साथ कूटनीतिज्ञ संबंध कायम करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ईरान का नेतृत्व हमारे साथ वार्ता के लिए तैयार होगा, ताकि इस समस्या का समाधान करने में मदद मिले।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्रांस के बियारित्ज में सोमवार को जी-7 शिखर सम्मेलन के समापन संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि वह सही माहौल में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस बात से इंकार नहीं करते है कि इस तरह की बैठक कुछ ही समय में हो सकती है।