देर से जगी थी, मुझे हिंसा के बारे में नहीं पता : मुनमुन सेन

 पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रत्याशी मुनमुन सेन ने हिंसा के बारे कोई जानकारी होने से इनकार किया है

Update: 2019-04-30 01:07 GMT

आसनसोल (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रत्याशी मुनमुन सेन ने हिंसा के बारे कोई जानकारी होने से इनकार किया है।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यहां मतदान चल रहा था।

मुनमुन सेन ने कहा कि वह सुबह देर से उठी थीं, इसलिए उनको हिंसा के बारे में कुछ भी पता नहीं है। 

सेन बांकुरा से टीएमसी सांसद हैं और वह केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो के विरुद्ध यहां चुनाव मैदान में हैं। 

आसनसोल के बाराबानी स्थित मतदान केंद्र के बाहर कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बाबुल सुप्रियो की कार को निशाना बनाया और उसका शीशा तोड़ दिया। हालांकि भाजपा नेता को कोई चोट नहीं आई। 

सेन से जब संवाददाताओं ने पूछा कि क्या उनको आसनसोल संसदीय क्षेत्र में हिंसा की जानकारी है तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं है। मुझे सिर्फ इतना पता था कि मुझे कुल्टी जाना है और मुझे मालूम है कि उन्होंने मुझे बेड टी काफी देर से दी और मैं देर से उठी। मैं क्या कह सकती हूं। मुझे वास्तव में पता नहीं है।"

राजनीति में आने से पहले अभिनेत्री रहीं मुनमुन सेन ने कहा, "पहले वाम दल की सरकार में हिंसा व्याप्त थी। हिंसा पूरे भारत में हो रही है, सिर्फ बंगाल में नहीं।"

इलाके में चुनाव से पहले की सांप्रदायिक हिंसा के बारे में पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने पीड़ितों से बात की तो उन्होंने कहा, "मैंने नहीं की। हम दंगा में संलिप्त नहीं थे। मैं तृणमूल और खुद के लिए चुनाव अभियान में व्यस्त थी।"

सुप्रियो को शिकस्त देने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं उनका नाम भी सुनना नहीं चाहती।"

Full View

Tags:    

Similar News