विपक्ष को बड़ा झटका, वीवीपैट मिलान में नहीं होगा कोई बदलाव
विपक्ष ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि 23 मई को मतगणना शुरू होने से पहले बिना किसी क्रम के चुने गए पोलिंग स्टेशनों पर वीवीपीएटी पर्चियों की जांच की जाए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-05-22 19:00 GMT
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के लिए अब सिर्फ एक दिन बचे हैं और पक्ष-विपक्ष के नेता पूरे हौसले के साथ अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
परिणाम से पहले विपक्ष ईवीएम पर आरोप लगा रहा है और एकजुटता की कोशिश कर रहा है तो वहीं एनडीए ने भी एकजुट होने का संदेश दे दिया है।
देखना यह है कि चुनाव आयोग के इस फैसले से विपक्ष क्या रूख अपनाता है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले मंगलवार को कुल 22 दलों ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की थी।
विपक्ष ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि 23 मई को मतगणना शुरू होने से पहले बिना किसी क्रम के चुने गए पोलिंग स्टेशनों पर वीवीपीएटी पर्चियों की जांच की जाए।