वीवीपैट पर्चियों का ईवीएम से मिलान किया जाये: कांग्रेस

भाजपा की सरकार बनने के अनुमानों की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही वीवीपैट की कम से कम 25 प्रतिशत पर्चियों को ईवीएम से मिलाने कराने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। ;

Update: 2017-12-15 14:54 GMT

नयी दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में राज्य में फिर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनने के अनुमानों की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही वीवीपैट की कम से कम 25 प्रतिशत पर्चियों को ईवीएम से मिलाने कराने के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। 

कांग्रेस ने आज इस संबंध में उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है की ईवीएम  से जो वोट डाले गए हैं,उनका मिलान वीवीपैट मशीनों से निकली पर्चियों से कराया जाएगा। 

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर का मतदान कल समाप्त होने के बाद टेलीविजन चैनलों पर दिखाये गये एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में एक बार फिर भगवा सरकार बनने का अनुमान है।

Tags:    

Similar News