MCD चुनावों में मतदान की गति काफी धीमी
दिल्ली के तीनों नगर निगमों के लिये आज हो रहे चुनाव में मतदान की गति काफी धीमी है। सुबह आठ बजे प्रारंभ हुये मतदान की गति दाेपहर तक काफी धीमी दर्ज की गई है;
नयी दिल्ली। दिल्ली के तीनों नगर निगमों के लिये आज हो रहे चुनाव में मतदान की गति काफी धीमी है। सुबह आठ बजे प्रारंभ हुये मतदान की गति दाेपहर तक काफी धीमी दर्ज की गई है। तीनों निगमों के 270 वार्डों पर वोट डाले जा रहे हैं।
दो वार्डों पर उम्मीदवारों की मृत्यु हो जाने के कारण बाद में चुनाव होगा। इक्का-दुक्का बूथों पर ईवीएम में छिटपुट खराबी को लेकर मतदान कमोवेश शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से चल रहा है। दोपहर 12 बजे तक मतदान करने वाले प्रमुख लोगों में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन , दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी शामिल हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने राजौरी गार्डन में मतदान किया।
गर्मी कम होने और रविवार होने के बावजूद मतदान की गति बहुत धीमी है । हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें भी देखी गयीं। सामान्य मतदाताओं की तुलना में नेताआें ने अधिक सक्रियता से वोट डाले। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुये पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने गांधीनगर के आजाद नगर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता अपनी पत्नी शोभा विजेन्द्र के साथ सुबह ही वोट डालने पहुंचे।
सांसद प्रवेश वर्मा,रमेश विधूड़ी, मीनाक्षी लेखी और महेश गिरि भी वोट डालने वालों में शामिल थे। आम अादमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी वोट डाल चुके हैं। उपराज्यपाल श्री बैजल ने ग्रेटर कैलाश तीन में अपने परिवारों के सदस्यों के साथ वोट डाला।
केजरीवाल अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ सिविल लाइंस के सड़क परिवहन कार्यालय में बने बूथ पर वोट डालने गये। राज्य चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिये चाकचौबंद प्रबंध किये हुये हैं।
अर्धसैनिक बलों के अलावा दिल्ली पुलिस और होमगार्ड के जवान भी ड्यूटी पर तैनात हैं। कुल एक करोड़ 33 लाख 25 हजार 489 मतदाता हैं आयोग ने 13 हजार एक सौ 41 मतदान केंद्र बनाये हैं। इनमें से 799 संवेदनशील और 208 अतिसंवदेनशील हैं।
आयोग ने पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं के लिये विशेष व्यवस्था की है। नये युवा वोटरों को मतदान के लिये उत्साहित करने के वास्ते गुलाब का फूल और चाकलेट आदि उपहार में दिये जा रहे हैं। 18 साल के मतदाताओं की संख्या करीब 25 हजार है। एक लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहलीबार अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। कई मतदान केंद्रों पर महिलाओं और बुजुर्गों में काफी उत्साह देखने को मिला।
कई स्थानों पर महिलायें वोट डालने के लिये लंबी-लंबी कतारों में लगी हुयी थी। सभी नेताओं ने वोट डालने के बाद मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपने मत का इस्तेमाल करने की अपील की। श्री केजरीवाल ने वोट डालने के बाद मतदाताओं से अपील की कि दिल्ली में सफाई, डेंगू और चिकनगुनिया के लिये वोट डालें। उन्होंने अपनी पार्टी की जीत उम्मीद जतायी।