मतदान करना हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य
मध्यप्रदेश उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव जैन ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े प्रजातांत्रिक देश के नागरिक होने के नाते मतदान करना हर नागरिक का अधिकार हीं नहीं कर्तव्य भी है;
भोपाल। मध्यप्रदेश उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव जैन ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े प्रजातांत्रिक देश के नागरिक होने के नाते मतदान करना हर नागरिक का अधिकार हीं नहीं कर्तव्य भी है।
श्री जैन आज यहां आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं इसी कड़ी में हर नागरिक तक ई.वी.एम. और वीवीपैट की कार्यप्रणाली की जानकारी पहुँचाने की कोशिशें लगातार जारी है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 28 नवम्बर को होने वाले विधानसभा के चुनाव के मतदान में मतदाताओँ को अपने वोट की पुष्टि करने के लिए वी.वी.पैट मशीन पर डाले गये वोट की पर्ची 7 सैकेण्ड तक देखने का अवसर भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गॉवों से लेकर शहरों तक मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं।
उन्होंने युवाओ और अधिकारियों/कर्मचारियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने युवा मतदाताओं को मॉक वोटिंग के जरिए इस प्रक्रिया को समझने में मदद की। ईवीएम मशीन के साथ टेंपरिंग की आशंकाओं को खारिज करते हुए श्री जैन ने कहा कि ईवीएम मशीन को किसी वायरलेस नेटवर्क के साथ कनेक्ट नहीं किया जा सकता है।