भाजपा को सोच समझ कर वोट देना: मुफ्त योजनाएं बंद हो जायेंगी: केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र पर राजधानी के मतदाताओं से सोच-समझ कर वोट देने की अपील;

Update: 2020-01-31 18:46 GMT

नयी दिल्ली ।  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प पत्र पर राजधानी के मतदाताओं से सोच-समझ कर वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यदि भाजपा को वोट दिया तो बिजली, पानी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद हो जायेगी।

भाजपा ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के आठ फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया है जिसमें वर्तमान में चल रही सभी योजनाओं को जारी रखने के वादे के साथ गरीबों को दो रुपए प्रति किलो आटा समेत कई लोक लुभावन घोषणाएं की गई हैं।

केजरीवाल ने भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,“भाजपा के मेनिफेस्टो से साबित हो गया कि अगर आपने उनको वोट दिया तो आपकी मुफ्त बिजली,मुफ्त पानी और मुफ्त बस यात्रा बंद हो जायेगी। सोच-समझ कर वोट देना।”
 

Tags:    

Similar News