कई केंद्रों पर ईवीएम के खराब होने से मतदाता निराश

नगर निकाय चुनाव में दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की भीड़ पोलिंग बूथों पर बढ़ने लगी है। कई केंद्रों पर ईवीएम के खराब होने से मतदाता निराश हुये।;

Update: 2017-11-26 11:17 GMT

इलाहाबाद।  नगर निकाय चुनाव में दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं की भीड़ पोलिंग बूथों पर बढ़ने लगी है। कई केंद्रों पर ईवीएम के खराब होने से मतदाता निराश हुये। ईवीएम मशीनों को समय रहते ठीक कर दिया गया।

एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, महापौर के मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुसरोबाग, प्राथमिक विद्यालय शाहगंज, नैनी के रंजीत पंडित इंटर कॉलेज, केएन काटजू इंटर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीएससी नैनी और दौलत हुसैनी इंटर कॉलेज मतदान केंद्रों पर ईवीएम की गड़बड़ी के कारण समय से मतदान शुरू ही नहीं हो पाए और कुछ स्थानों पर चुनाव के दौरान गड़बडी आयी जिसे दुरूस्त कर लिया गया।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि ऐसी किसी प्रकार की गड़बडी नहीं रही। मामूली तकनीकी गड़बडी थी जिसे दूर कर लिया गया। मतदान बाधित होने की खबर गलत है। 

Tags:    

Similar News