तृतीय लिंग समुदाय के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिला मुख्यालय जांजगीर में तृतीय लिंग समुदाय के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया;
जांजगीर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिला मुख्यालय जांजगीर में तृतीय लिंग समुदाय के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें में जांजगीर व चांपा तहसील के तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्ति शामिल हुए। जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, जिला उप निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे, मतदाता जागरूकता की जिला नोडल अधिकारी मेनका प्रधान ने तृतीय वर्ग समुदाय के लोंगो को रक्षा सूत्र बांधकर निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वसंत ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति का वोट बराबर महत्व का होता है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18 वर्ष पूर्ण कर चुके प्रत्येक व्यक्ति को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 31 अगस्त तक चलाया जा रहा है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने एवं विलोपन के लिए मतदान केन्द्रों में निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन लिया जा रहा है। उप जिला उपनिर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तृतीय वर्ग समुदाय के 123 व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया है। इसके अलावा नए मतदाताओं के लिए फार्म 6 भी जमा करवाया गया है।
मास्टर ट्रेनर एवं सहायक प्राध्यापक श्री बी के पटेल, अशोक तिवारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ईव्हीएम से मतदान प्रक्रिया एवं वीवीपैट के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वीवीपैट के बारे में बताया गया जिस उम्मीद्वार को वोट किया गया हैं उस पर्ची को वीवीपैट के स्क्रीन पर 7 सेकेण्ड के भीतर देख सकेंगे। तृतीय लिंग समुदाय के जानवी, कामिनी, सुमन व उर्मिला ने वोट देने का अधिकार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त किया एवं मताधिकार को तृतीय लिंग समुदाय का सम्मान बताया।
कार्यक्रम में तृतीय वर्ग समुदाय के व्यक्तियो को वीवीपैट और ईव्हीएम मशीन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, कॉलेज के प्राध्यापक व छात्राएं उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ के मार्ग निर्देशन में जिले में मतदात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बसंतपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां पर लोगों को ईव्हीएम मशीन से मतदान प्रक्रिया एवं वीवीपैट की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।