योगाभ्यास के जरिए मतदाता जागरूकता प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई
समाजसेवी वर्षा गौतम एवं ताराचंद माहेष्वरी उपस्थित थे
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-10-27 16:11 GMT
बेमेतरा। मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान के अंतर्गत शुक्रवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में सवेरे 6 बजे योग प्रदर्शन के जरिए मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया।
जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे, छात्रावास के छात्र-छात्राएं, कस्तूरबा विद्यालय के बच्चे एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
योग शिक्षक एवं स्वीप के डिस्ट्रिक आईकॉन (ब्रांड एम्बेसडर) दिलहरण तिवारी ने योगाभ्यास कराया। तिवारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मतदाता जागरूकता रथ निकाला जा रहा है।
जिसे कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र एवं चार विकासखंडों के लिए रवाना किया गया।