गुरू गोविंद सिंह की जयंती पर 02 जनवरी को छत्तीसगढ़ में ऐच्छिक अवकाश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी 02 जनवरी को गुरू गोविंद सिंह जी की जयंती पर ऐच्छिक अवकाश प्रदान करने की घोषणा की है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-28 15:05 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगामी 02 जनवरी को गुरू गोविंद सिंह जी की जयंती पर ऐच्छिक अवकाश प्रदान करने की घोषणा की है।
श्री बघेल ने इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा और छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने श्री बघेल से मुलाकात कर दो जनवरी को ऐच्छिक अवकाश प्रदान करने का आग्रह किया था।