2018 में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की व्लादिमीर पुतिन ने की घोषणा

 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वह एक और कार्यकाल के लिए उम्मीदवार बनेंगे;

Update: 2017-12-07 10:40 GMT

मास्को।  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वह एक और कार्यकाल के लिए उम्मीदवार बनेंगे।  यदि वह चुनाव जीते तो राष्ट्रपति के रूप में यह उनका चौथा कार्यकाल होगा। 

 पुतिन ने रूसी शहर निझनी नोवगोरोड में ऑटोमोबाइल प्लांट जीएजेड के कर्मचारियों के साथ एक मुलाकात के दौरान इस बात की घोषणा की। 

तास समाचार एजेंसी के मुताबिक श्री पुतिन ने कहा,“ हां मैं रूसी संघ के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर हिस्सा लूंगा।” पुतिन वर्ष 2000 से ही कभी राष्ट्रपति तो कभी प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता में बने हुए हैं। 

यदि वह मार्च 2018 में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते हैं तो वह 2024 तक इस पद पर बने रहेंगे।  पुतिन का वर्तमान कार्यकाल सात मई 2018 को समाप्त हो रहा है।  गौरतलब है कि इस संबंध में संसद का ऊपरी सदन फेडरेशन काउंसिल आठ और 15 दिसंबर के बीच आधिकारिक घोषणा करेगा। 
 

Tags:    

Similar News